Monsoon Session 2022: कांग्रेस सांसद (Congress MP) रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बोलते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला. रंजीत रंजन ने स्वास्थ्य के अधिकार को कानूनी स्वरूप देने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी के बडे़-बड़े अस्पतालों में भी फोन करने पर लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों के जिला और सदर अस्पताल में खून जांच की व्यवस्था तक नहीं है.
#ranjeetranjan #modigovernment #ayushmanbharat
ranjeet ranjan, modi government, ayushman bharat, modi government ayushman bharat, modi government ayushman bharat, modi government, monsoon session, monsoon session 2022, congress mp ranjeet ranjan, ranjeet ranjan on corona impact, ranjeet ranjan corona impact news, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज